
साउथ स्टार्स की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इनमें एक्टर राम चरण (Ram Charan) भी शामिल हैं जिनकी पॉपुलैरिटी फिल्म आरआरआर के बाद और ज्यादा बढ़ गई है. हाल ही में राम चरण एक फिल्म की शूटिंग के लिए विशाखापत्तनम पहुंचे जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स का जमावड़ा लग गया. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें राम चरण जिस होटल में ठहरे हैं, उसके बाहर लोगों की भारी भीड़ है. लोग राम चरण की एक झलक पाने के लिए होटल की दीवारों पर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि राम चरण डायरेक्टर शंकर की अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण इस फिल्म में आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो कि गुस्सैल प्रवृत्ति का है.
Craziest Crowd & People in Vizag going Maddd for RAM CHARAN In Radisson Hotel🔥🔥
Insane Love for Man Of Masses @AlwaysRamCharan in Vizag…!!
#ManOfMassesRamCharan #RamCharanInVizag #RC15 pic.twitter.com/Azu0ltzPKg
— Kalyan Dhoni (@KalyanDhoni3) May 4, 2022
विशाखापत्तनम में फिल्म की शूटिंग की खबर जब फैन्स को लगी तो वह राम चरण का वेलकम करने के लिए बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंच गए. जब राम चरण एयरपोर्ट से निकले तो लोग उनका नाम जोर जोर से चिल्ला रहे थे.
Craze of Ram Charan at Vizag airport 🔥🔥🔥💥💥💥@AlwaysRamCharan #RamCharan #RC15 @TrendsRamCharan #RamCharan𓃵 pic.twitter.com/rHIDcZbgR2
— Being Human 💖💖 (@beinghuman_5) May 4, 2022
एक और वीडियो क्लिप में लोग राम चरण का इंतज़ार करते हुए फूल बरसाए जा रहे थे. आपको बता दें कि डायरेक्टर शंकर के साथ राम चरण की पहली फिल्म है. इस फिल्म के जरिए शंकर भी तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगे. फिल्म का पहला शेड्यूल अप्रैल में अमृतसर में हुआ था जहां वक्त निकालकर राम चरण बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स से मिलने पहुंचे थे. इतना ही नहीं, पत्नी उपासना ने गोल्डन टेम्पल में एक लंगर भी आयोजित करवाया था.
ये भी पढ़ें:
She’s on Fire Song Teaser: बादशाह की आवाज में ‘धाकड़’ का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, टीजर में कंगना रनौत का दिखा बेहद बोल्ड अवतार
Akshara Singh Dance Video: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने छोटी टॉप में किया कमरतोड़ डांस, दिल खुश कर देगा वीडियो